नई दिल्ली, पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार रेखा पात्रा ने अपनी निजता के कथित उल्लंघन के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) उम्मीदवार देबांगशु भट्टाचार्य के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग में एक शिकायत दायर की है.
रेखा पात्रा ने संदेशखालि में महिलाओं की दुर्दशा को उजागर किया था. उन्होंने एक पत्र राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को भी लिखा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि तामलुक लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार एवं पार्टी के सोशल मीडिया प्रकोष्ठ प्रमुख भट्टाचार्य ने उनकी व्यक्तिगत जानकारी और बैंक खाते का विवरण सार्वजनिक किया.
पात्रा के वकील ने पत्र में कहा, “हाल ही में, देबांग्शु भट्टाचार्य के फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से, तामलुक के टीएमसी उम्मीदवार ने मेरी मुवक्किल के निजी विवरण, जैसे फोन नंबर, बैंक खाता विवरण, स्वास्थ्य साथी योजना विवरण, साथ ही दुआरे सरकार योजना विवरण साझा की, जो मेरी मुवक्किल की निजता के अधिकार का स्पष्ट उल्लंघन है.”
चुनाव की तैयारी के लिये कई हस्तलिखित पोस्टर में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार रेखा पात्रा की उम्मीदवारी की निंदा की गई है, जो निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख और उसके सहयोगियों के हाथों कथित तौर पर यातना की शिकार हुईं. भाजपा ने पात्रा के खिलाफ पोस्टर लगाने के लिए राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर उंगली उठाई है, जबकि टीएमसी ने इस आरोप को खारिज कर दिया है.
रेखा पात्रा को बशीरहाट लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया है, जो अभी तक आधिकारिक तौर पर भाजपा में शामिल नहीं हुई हैं. संदेशखालि, बशीरहाट निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. भाजपा द्वारा इस सीट से पात्रा के नामांकन की घोषणा के एक दिन बाद सोमवार को पोस्टर लगे मिले, जिन पर ‘‘हम रेखा को उम्मीदवार के रूप में नहीं चाहते’’ और ‘‘हम रेखा पात्रा को भाजपा उम्मीदवार के रूप में नहीं चाहते’’ जैसी बाते लिखी थीं.
भाजपा उम्मीदवार पात्रा ने अपने वकील के माध्यम से आयोग से आग्रह किया कि वह ‘उनके निजता के अधिकार का उल्लंघन करने और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संरक्षण (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने’ के लिए टीएमसी नेता के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करे.
.
FIRST PUBLISHED : March 29, 2024, 16:15 IST