Mahakal Reporter

BSEB 10th Result 2024: बड़ी खबर! बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट कल नहीं होगा जारी, जानें फाइनल डेट

नई दिल्ली (BSEB 10th Result 2024). बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. सूत्रों की मानें तो बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड कल मैट्रिक रिजल्ट जारी नहीं करेगा. अभी तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 31 मार्च, 2024 यानी रविवार को घोषित किया जा सकता है. बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 डेट की पुख्ता जानकारी कल बीएसईबी नोटिफिकेशन के जरिए दी जाएगी.

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे स्टू़डेंट्स बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर लेटेस्ट अपडेट्स चेक कर सकते हैं (Bihar Board Matric Result 2024). इसके साथ ही बिहार बोर्ड के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी रिजल्ट की जानकारी दी जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस साल 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा दी थी.

BSEB 10th Result 2024 Date: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट कब जारी होगा?
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 कल के बजाय परसों यानी 31 मार्च, 2024 को जारी कर सकता है (Bihar Board 10th Result 2024). हालांकि इस मामले में बिहार बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह वेबसाइट और सोशल मीडिया पर अपडेट्स चेक करते रहें. स्टूडेंट्स और अभिभावक बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 के अपडेट्स News18 हिंदी करियर सेक्शन पर भी देख सकते हैं.

BSEB 10th Result 2024 Timing: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट कितने बजे जारी किया जाएगा?
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 23 मार्च, 2024 को दोपहर में घोषित किया गया था (BSEB 12th Result 2024). ऐसे में माना जा रहा है कि बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट भी दोपहर में 12.30 से 01.30 बजे के बीच जारी किया जा सकता है. इसकी सूचना भी बोर्ड द्वारा नोटिफिकेशन में दी जाएगी. हर साल की तरह इस साल भी बिहार बोर्ड एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर रिजल्ट, पास प्रतिशत व टॉपर्स के नाम घोषित करेगा. बिहार बोर्ड टॉपर्स को कुछ पुरस्कार भी दिए जाएंगे.

BSEB 10th Result 2024: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट कैसे चेक करें?
बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ जाने की स्थिति में वह क्रैश हो सकती है. इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए सिर्फ बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर ही निर्भर न रहें. स्टूडेंट्स बिना इंटरनेट के यानी एसएमएस के जरिए भी 10वीं रिजल्ट चेक कर सकते हैं (Bihar Board Website Crash). इसके अलावा डिजिलॉकर पर भी बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 को अपलोड किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:
नवोदय विद्यालय रिजल्ट कब जारी होगा? नोट करें डेट, सिर्फ इस वेबसाइट पर रखें नजर

शुरू करें तैयारी, टॉप यूनिवर्सिटी में मिलेगा एडमिशन, बन जाएंगे सीयूईटी टॉपर

Tags: 10th Board result, Bihar board result, Bseb

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *