Mahakal Reporter

मुख्‍तार का बेटा पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, वेकेशन बेंच से लगाई गुहार, पिता के सुपुर्द-ए-खाक में शामिल होने की अपील

हाइलाइट्स

मुख्‍तार अंसारी की मौत गुरुवार रात को दिल का दौरा पड़ने से हुई है.
माफिया मुख्‍तार पर 65 से ज्‍यादा मुकदमे यूपी सहित अन्‍य राज्‍यों में दर्ज हैं.

नई दिल्‍ली. बाहुबली नेता मुख्‍तार अंसारी की मौत के बाद शनिवार को उनके पैतृक निवास गाजीपुर स्थित मोहम्‍मदाबाद में सुपुर्द-ए-खाक (अंतिम संस्‍कार) होना है. पिता के जनाजे में भाग लेने के लिए जेल में बंद उनके बेटे अब्बास अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. आज गुट फ्राइडे का दिन होने के चलते आज सुप्रीम कोर्ट की छुट्टी है. अब्बास अंसारी के वकील ने सुप्रीम कोर्ट के वेकेशन ऑफिसर से सम्पर्क किया है और कोर्ट से जल्द से जल्द इस मांग पर सुनवाई की अपील की है.

अब्बास अंसारी को पहले ही तीन मामलों में जमानत देने से कोर्ट इनकार कर चुकी है. इनमें चित्रकूट जेल में पत्नी निखत अंसारी के साथ अवैध मुलाकात और जेल कर्मचारियों को धमकी देना, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज एक मामला और एक हालिया गैंगस्टर मामला शामिल है. वो फिलहाल उत्तर प्रदेश की कासगंज जेल में बंद हैं. चूंकि उनके खिलाफ राज्य के विभिन्न जिलों में मामले दर्ज हैं, इसलिए अपील सीधे सुप्रीम कोर्ट में दायर की जा रही है.

यह भी पढ़ें:- कांग्रेस के बाद अब इस राष्‍ट्रीय पार्टी को मिला आयकर विभाग का नोटिस, 11 करोड़ का टैक्‍स मांगा

यूपी में धारा-144 लागू
मुख्तार अंसारी की गुरुवार को हार्ट अटैक से मौत के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुरक्षाकर्मी अलर्ट पर हैं. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि पूरे राज्य में धारा 144 लगा दी गई है. स्थानीय पुलिस के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीमों को बांदा, मऊ, गाजीपुर और वाराणसी में तैनात किया गया है. तीन सदस्यीय टीम द्वारा मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं. दो डॉक्टरों का एक पैनल गैंगस्टर की मौत का पोस्टमार्टम करेगा.

मुख्‍तार का बेटा पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, वेकेशन बेंच से लगाई गुहार, पिता के सुपुर्द-ए-खाक में शामिल होने की अपील

दिल का दौरा पड़ने से मौत
मुख्‍तार अंसारी के आखिरी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि गुरुवार रात करीब 8.25 बजे मुख्‍तार अंसारी को जेल का स्‍टाफ अस्‍पताल परिसर में लेकर आया था. जेल स्‍टाफ की तरफ ये यह जानकारी दी गई कि मुख्‍तार अंसारी बार-बार उल्‍टी की शिकायत कर रहा है और वो बेहोशी की हालत में था. इलाज के दौरान अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.

Tags: Banda News, Mukhtar ansari, Uttar pradesh news

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *