Mahakal Reporter

लोकसभा चुनाव से पहले INDI गठबंधन की महारैली, केजरीवाल के अरेस्‍ट का करेंगे विरोधी, दिल्‍ली पुलिस ने रखी ये शर्त

हाइलाइट्स

INDI गठबंधन की रैली दिल्‍ली के रामलीला मैदान में होने जा रही है.
इस रैली का मकसद सीएम केजरीवाल के अरेस्‍ट का विरोध करना है.

नई दिल्‍ली. सीएम अरविंद केजरीवाल इस वक्‍त प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड पर हैं, जिसके विरोध में इंडिया गठबंधन एक बड़ी रैली करने की तैयारी कर रहा है. दिल्‍ली के रामलीला मैदान में इस रैली का आयोजन किया जाएगा. दिल्‍ली पुलिस की तरफ से इस रैली के लिए क्‍लीयरेंस भी विपक्षी नेताओं को मिल गई है. पुलिस ने मंजूरी देते वक्‍त एक शर्त भी रखी है. आयोजकों को यह साफ कर दिया गया है कि रैली में 20 हजार से ज्‍यादा लोग नहीं आएंगे. इंडिया अलायंस के बैनर तले होने जा रही इस रैली का मुख्‍य स्‍लोगन ‘तानाशाही हटाओ लोकतंत्र बचाओ’ होगा. 31 मार्च को यह रैली होने जा रही है.

आम आदमी पार्टी को INDI गठबंधन के इन नेताओं ने रैली में आने का कंफर्मेशन दिया है

1. मल्लिकार्जुन खरगे

2. राहुल गांधी

3. शरद पवार

4. उद्धव ठाकरे

5. अखिलेश यादव

6. तेजस्वी यादव

7. फारुख अब्दुल्ला

8. कल्पना सोरेन

9. चंपई सोरेन

10. सीताराम येचुरी

11. भगवंत मान

12. डी राजा

13. दिपांकर भट्टाचार्य

14. जी. देवराजन

यह भी पढ़ें:- अरविंद केजरीवाल से 6 दिन पूछताछ में क्‍या निकलकर आया सामने? रिमांड पेपर में ED ने बताई पूरी सच्‍चाई

लोकसभा चुनाव से पहले INDI गठबंधन की महारैली, केजरीवाल के अरेस्‍ट का करेंगे विरोधी, दिल्‍ली पुलिस ने रखी ये शर्त

अरविंद केजरीवाल पर क्‍या है आरोप?
अरविंद केजरीवाल को दिल्‍ली शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में कुल दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं. सीबीआई भ्रष्‍टाचार निरोध अधिनियम के तहत मामले की जांच कर रही है. वहीं, प्रवर्तन निदेशालय की टीम मनी ट्रेल का पता लगाने के लिए मनी लॉन्ड्रिंग एक्‍ट के तहत जांच में जुटी है. सीएम केजरीवाल को ईडी के केस में 21 मार्च को अरेस्‍ट किया गया था. चार दिन की अतिरिक्‍त कस्‍टडी मिलने के बाद अब ईडी सीएम को एक अप्रैल को कोर्ट के समक्ष पेश करेगी. सीएम पर आरोप है कि उन्‍होंने गोवा चुनाव को फंड करने के लिए दिल्‍ली शराब नीति बनाई, जिसमें साउथ लॉबी को फायदा पहुंचाया गया.

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Arvind kejriwal, INDIA Alliance, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *