हिमांशु मित्तल कोटा. लोकसभा चुनाव के बीच कोटा में कांग्रेस उम्मीदवार प्रहलाद गुंजल और राजस्थान के पूर्व मंत्री शांति धारीवाल मंच पर ही आपस में उलझ गए. गुंजल के बीजेपी छोड़ कांग्रेस में जाने के बाद कोटा में यह पहली सभा थी. जब प्रहलाद गुंजल और शांति धारीवाल के बीच जो कुछ हुआ, राजनीतिक गलियों में आज चर्चाओं का विषय है.
प्रहलाद गुंजल और शांति धारीवाल कभी एकदूसरे के धुर विरोधी थे. तीन बार आमने-सामने चुनाव लड़ा. अक्सर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे लेकिन अब जब बीजेपी छोड़ प्रहलाद गुंजल ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली तो लगा सब कुछ ठीक हो जाएगा. कांग्रेस कार्यालय में एक मंच पर दोनों नजर आए. पहली तस्वीर अच्छी थी जिसमें दोनों एक माला के अंदर देखे लेकिन बैठक आगे बड़ी तो मानो रायता पूरा फैल गया.
शुरुआत यहां से हुई कि शांति धारीवाल ने गुंजल को संबोधित करते हुए कहा कि ‘अब आपने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है. अब आप यह कहिए कि आपने मुझ पर जो आरोप लगाए थे, वह सब गलत हैं. इस बयान के बाद गुंजन और उनके समर्थक नाराज हो गए और जमकर नारेबाजी शुरू हो गई.’ दरअसल आपको बता दें कि जब प्रहलाद गुंजल और शांति धारीवाल आमने-सामने चुनाव लड़ रहे थे तब प्रहलाद गुंजल ने शांति धारीवाल पर चंबल रिवर फ्रंट समेत विकास के नाम पर भ्रष्टाचार और कई अन्य आरोप लगाए थे. उसी को लेकर यह सब कुछ आज घटा.
‘अब आपको कहना पड़ेगा कि मैं सेक्यूलर हूं’
धारीवाल यहां से शुरू हुए इसके बाद मानो पूरा मन बनाकर आए थे. शांति धारीवाल ने प्रहलाद गुंजल पर सांप्रदायिक होने के आप भी लगा दिए और कहा कि आप जिस पार्टी से आए हैं, वहां आपकी विचारधारा सांप्रदायिक थी, अब आपको कहना पड़ेगा कि मैं सेक्यूलर हूं.
‘जाट बहू हूं, मैं चुनाव नहीं लड़ती अगर…’, हेमा मालिनी ने बताई तीसरी बार चुनाव लड़ने की असली वजह
‘मंच पर ऐसी बात शोभा नहीं देती’
इस पर प्रहलाद गुंजल मंच पर खड़े हो गए और धारीवाल को टोकते हुए कहा आप सीनियर नेता है और मंच पर ऐसी बात शोभा नहीं देती. इतने में ही गुंजल और धारीवाल के समर्थकों ने नारीबाजी शुरू कर दी और फिर प्रहलाद गुंजल मंच से उतरे और चले गए.
कोटा को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. ओम बिरला जैसा मजबूत भी बीजेपी ने उतारा है. दूसरी ओर कांग्रेस की ऐसी तस्वीर जिसमें आपस में ही घर के मामले सड़क पर आ रहे हैं. कांग्रेस की नैया इन हालातों में कैसे पार लगेगी. मुसीबतें बढ़ना तय है.
.
Tags: Kota news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 29, 2024, 16:23 IST